Text-Size : Contrast :


भारत सरकार
परमाणु उर्जा विभाग

क्रय एवं भण्डार निदेशालय

Eng
You are here  »  About Us  »  Organisation  » Citizen Charter Hindi » 
Skip Navigation Links.
 
ContentTopBorder
ContentTopBorder
नागरिक घोषणापत्र
लक्ष्‍य
क्रय एवं भंडार निदेशालय (क्रभनि) का उद्देश्‍य सामग्री प्रबंधन प्रक्रिया को अपने हिस्‍सेदारों के लिए कुशल, पारदर्शी, समयबद्ध, प्रयोक्‍तानुकूल बनाना है तथा विभाग के, नाभिकीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के विकास एवं विकिरण प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सहयोग प्रदान करना है ।
 
उद्देश्‍य
परमाणु ऊर्जा विभाग जो अपनी विविध अनुसंधान एवं विकास तथा औद्योगिक इकाइयों सहित एक बहुविषयी सम्मिश्र संगठन है, के लिए एक सेवा संगठन के रूप में क्रय एवं भंडार निदेशालय का उद्देश्‍य विभाग की संघटक इकाइयों के लिए सही मात्रा में
और स‍ही गुणवत्‍ता के साथ, सही मूल्‍य पर, सही स्रोत से उपस्‍कर एवं सामग्री का प्रापण करते हुए तथा सरकार के नियम और विनियमों तथा दिशा निर्देशों का पालन कर, उनका भंडारण करते हुए उक्‍त संघटक इकाइयों को सहयोग प्रदान करना है।
 
गतिविधियाँ

क्रभनि को परमाणु ऊर्जा विभाग की विभिन्न घटक इकाइयों के लिए, जिसमें मुख्य रूप से अनुसंधान एवं विकास इकाइयाँ
शामिल हैं, नामत: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (भापअकें), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र (आईजीसीएआर), परवर्ती
ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केन्‍द्र (वीईसीसी), राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्‍द्र(आरआरकैट), परमाणु खनिज अन्वेषण एवं
अनुसंधान निदेशालय (एएमडीईआर), वैश्विक नाभिकीय ऊर्जा साझेदारी केन्‍द्र (जीसीएनईपी), औद्योगिक इकाइयां नामत:
नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (एनएफसी), और भारी पानी बोर्ड (एचडब्ल्यूबी) और विकिरण एवं आइसोटोप प्रौद्योगिकी बोर्ड
(ब्रिट) शामिल हैं, के लिए प्रापण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है

क्रभनि के चार पृथक संवर्ग हैं नामत: भंडार, क्रय, प्रशासन एवं लेखा । यह न केवल एक कुशल प्रापण प्रणाली विकसित करने के
लिए जिम्‍मेदार है, बल्कि इसे प्रचालन-तंत्र सहित भंडार की विविध गतिविधियों को निर्वाह करने की जिम्‍मेदारी भी सौपी गई
है । उनमें से कुछ निम्नानुसार है :

  • एक अनुकूलतम वस्तुसूची धारणाधिकार के साथ सामान्‍य स्टॉक की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना ।
  • प्राप्‍त आपूर्ति की गुणवत्ता और मात्रा सुनिश्चित करना I
  • समय पर आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान करने में लेखा अनुभाग की मदद करना I
  • इकाइयों के लिए, उचित संरक्षण सहित सेवा भंडार का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करना।
  • सड़क, रेल, समुद्र, वायु मार्ग आदि से प्राप्त होने वाले परेषणों की समयबद्ध निकासी सुनिश्चित करना
  • देश के विभिन्न भागों में परेषणों का भौतिक संवितरण I
  • निर्यात हेतु परेषण की उचित पैकिंग और परिवहन सुनिश्चित करना I
  • धीमी चलनेवाले, अप्रचलित और अनुपयोगी भंडारों की पहचान करना
  • विशेष रूप से सार्वजनिक सुरक्षा और पर्यावरणीय मामलों के संबंध में सार्वजनिक नीति का पालन करते हुए
    अधिशेष, अप्रचलित और अनुपयोगी भंडार और रद्दी का निपटान करना I
क्रभनि का अधिदेश उपरोक्‍त सिद्धांतो के अनुसार एक कुशल और पारदर्शी प्रापण प्रणाली विकसित करना है और इस क्षेत्र के
सभी व्‍यक्तियों को समान अवसर प्रदान करना है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सार्वजनिक प्रापण के संबंध में समय-समय पर
निर्धारित सभी सरकारी नियमों और नीतियों का पालन सुनिश्चित किया गया है । क्रभनि इस उद्देश्‍य के लिए प्रोद्योगिकी का
लाभ उठाने का प्रयास करता है ।
 
नागरिक केन्द्रित दृष्टिकोण
प्रापण प्रक्रिया में शामिल सभी हिस्‍सेदारों के हितों के संरक्षोपाय के प्रयास में, क्रय एवं भंडार निदेशालय निम्नानुसार प्रतिबद्ध
है:
  • उपयोगकर्ता समुदाय से संबंधित मुद्दे
    • गुणवत्ता वाली वस्‍तुओं के प्रापण की व्यवस्था करना
    • अपेक्षित समय-सीमा के भीतर आपूर्ति की व्यवस्था करने का प्रयास करना और अड़चनों, यदि कोई हों, तो उनका
      हल करना I
    • सभी मुख्‍य मदों हेतु निविदा सूचनाओं का व्‍यापक प्रचार करते हुए, उन्‍हें प्रकाशित करनाI
  • आपूर्तिकर्ताओं से संबंधित मुद्दे
    • सुसंगत और एकरूप नीतियों को अपनाना I
    • प्रलेखन और क्रियाविधि को सरल बनाना I
    • पत्राचार का उचित समय के भीतर उत्‍तर देना ।
    • जहां आवश्यक हो, ठेकों के लिए संशोधन पत्र जारी करना I
ContentBottomBorder
ContentBottomBorder
निविदाएं अभिलेखागार